Home धर्म/ज्योतिष सूर्य ने बदला नक्षत्र, इन राशि वालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, मिलेगा छप्‍पर...

सूर्य ने बदला नक्षत्र, इन राशि वालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, मिलेगा छप्‍पर फाड़ धन!….

35
0
SHARE

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार सूर्य ने 22 जून को नक्षत्र परिवर्तन किया है. सूर्य गोचर की तरह सूर्य नक्षत्र परिवर्तन भी बड़ा असर डालता है. सूर्य इस समय आर्द्रा नक्षत्र में मौजूद हैं. वे 6 जुलाई तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. इस दौरान वे 3 राशि वालों पर जमकर कृपा बरसाएंगे. इससे पहले 15 जून को सूर्य ने राशि गोचर किया था. सूर्य ने मिथुन राशि में गोचर किया था. 

मान्‍यता है कि सूर्य जब आर्द्रा नक्षत्र में होता है, तब बहुत शुभ फल देता है. इस दौरान भगवान शिव और भगवान विष्‍णु की पूजा करनी चाहिए. उन्‍हें खीर-पूड़ी का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल बढ़ जाता है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

मिथुन- आर्द्रा नक्षत्र के सूर्य मिथुन राशि के जातकों को बहुत लाभ देंगे. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग हैं. वर्कप्‍लेस पर मान-सम्‍मान बढ़ेगा. किस्‍मत की मदद से सारे काम पूरे होंगे. नए काम शुरू करने के लिए अच्‍छा समय है. 

सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन बेहद शुभ साबित होगा. अब तक रुके रहे काम अब तेजी से बनने लगेंगे. पदोन्‍नति-पैसा-प्रतिष्‍ठा मिलेगी. शत्रु पराजित होंगे. जो लोग नया घर या गाड़ी खरीदना चाहते हैं, वे लोग इस समय इन चीजों पर निवेश कर सकते हैं.

कन्या- सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कन्या राशि के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा. 6 जुलाई से पहले उन्‍हें कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. नौकरी-व्‍यापार में सफलता मिलेगी. लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा. सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here