Home फिल्म जगत गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी के मामले में 2 साल की...

गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी के मामले में 2 साल की जेल….

102
0
SHARE

पंजाब के पटियाला कोर्ट ने गुरुवार को मानव तस्करी के मामले में गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई है. बता दें कि दलेर मेहंदी को 16.03.18 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा दो साल की सजा दी गई थी. अब उन्हें पटियाला जेल भेजा जा रहा है. पटियाला पुलिस उसे पहले ही अपनी हिरासत में ले चुकी है.

सदर पटियाला थाने में एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27/08/03 यू/एस 406,420,120बी,465,468,471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में, एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल के लिए दंडित किया है.

गायक दलेर मेहंदी को 2003 के कबूतरबाजी मामले में पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दोषी पाया था. उनको दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन अदालत ने उनको जमानत भी दे दी थी. आपको बता दें कि दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि प्रशासन को धोखे में रखकर कुछ लोगों को अपनी टीम के साथ विदेश ले गए थे. इसके लिए उन्होंने काफी रकम भी वसूली थी. 

वह 1998 और 1999 में दो बार अमेरिका गए थे. इस दौरान वो 10 लोगों को अमेरिका ले गए थे और वहीं छोड़ दिया. जिसमें वह एक बार एक अभिनेत्री के साथ गए थे और उनके साथ तीन लड़कियां भी गई थीं. जो वहीं रुक गईं. इसके बाद 1999 में दोनों भाई अमेरिका गए और वहां तीन लड़कों को छोड़ आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here