Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग दी...

मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग दी चेतावनी….

170
0
SHARE

मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हस्सिे में अनेक स्थानों पर कहीं-कहीं भारी और कहीं हल्के से मध्यम वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मध्यप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश का सिलसिल लगागार बना हुआ है। इस बीच बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य की राजधानी सहित अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। राज्य के रायसेन में दूसरे स्थानों की तुलना में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। रायसेन जिले में 81़ 6 मिमि वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा महाकोशल अंचल में आने वाले मंडला जिले में 50़ 3 मिमि वर्षा दर्ज हुई है।

इसके अलावा धार जिले में 23़ 1 मिमि, गुना में 22़ 6, रतलाम में 22 मिमि, रीवा में 18़ 8, खंडवा जिले में 17़ 4, सतना में 14 मिमि, उज्जैन में 13, खजुराहो में 10़ 4 सहित सीधी, दतिया, ग्वालियर, उमरिया, इंदौर, मलाजखंड, नौगांव, खरगोन, बैतूल, सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में 1 मिमि से 9 मिमि के बीच वर्षा दर्ज की गई। राज्य में हुई झमाझम वर्षा होने की वजह से बीते दिनों बैतूल, भोपाल में स्थित डेम के कई गेट खोले गये। प्रदेश के अनेक स्थानों पर नदी-नाले का जल स्तर बढ़ा है।

राज्य के अधिकांश स्थानों पर आज आसमान में बादल छाये रहे, कुछ स्थानों पर वर्षा और कुछ स्थानों पर बौछारे पड़ने की खबर है।
भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल व चंबल संभागों के साथ ही बैतूल, विदिशा, सीहोर, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

इसके अलावा रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर तथा चंबल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। 

इसी तरह प्रदेश के शहडोल, सागर व जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्मम वर्षा का अनुमान है। वहीं रीवा संभागों के जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह से आसमान में बादल छाये रहे। यहां अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here