जिला के एक कॉलेज की छात्रा ने एक युवक पर उसकी अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कॉलेज की छात्रा ने कहा कि वह पिछले साल कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने मंडी गई थी, वहां उसकी दोस्ती चंबा जिला के एक लड़के से हुई। दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत करने लगे। फिर एक दिन लडके ने उसे वीडियो कॉल की और कहा की मुझे तुम्हें देखना है और साथ ही कपड़े उतारने को कहा और उसने उसके कहने पर कपड़े उतार दिए, जिसकी वीडियो उसने रिकॉर्ड कर ली। उसके बाद वह उसे धमकाने लग पड़ा उसने लड़की के नाम से आई बनाकर उन अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे वायरल कर दिया।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, जिला के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।