Home अन्तर्राष्ट्रीय वैगनर ग्रुप के चीफ ने रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध की बगावत,...

वैगनर ग्रुप के चीफ ने रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध की बगावत, मास्को में टैंक तैनात….

353
0
SHARE

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. रूस के वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध  बगावत कर दी है. येवगेनी प्रिगोझिन ने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिनमें उसने रूस के रक्षा मंत्री को चुनौती देते हुए उन्हें पद से हटाने का एलान किया है. यही नहीं येवगेनी ने अपने लड़ाकों को रूसी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय रोस्तोव-ऑन-डॉन पर कब्जे के लिए अपने सैनिकों को रवाना कर दिया है. ऐसे में मास्‍को में टैंको की तैनाती कर दी गई है. मॉस्को की सड़कों पर भारी मात्रा में टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों को देखा गया है. क्रेमलिन के आसपास भी सैन्य सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. 

मास्को के मेयर ने घोषणा की है कि वह प्राप्त जानकारी के आधार पर आतंकवाद विरोधी गतिविधियां शुरू कर रहे हैं. मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने सोशल मीडिया पर कहा, “मास्को में आने वाली सूचनाओं के संबंध में, सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी कदम उठाए जा रहे हैं.”

दक्षिणी रूस के रोस्तोव और लिपेत्स्क दोनों ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है. रोस्तोव में, अधिकारियों ने सभी निवासियों से अपने घर से बाहर न निकलने के लिए कहा है. वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन, जो कई महीनों से रक्षा मंत्रालय के साथ विवाद में फंसे हुए हैं, ने आज मास्को पर घातक मिसाइल हमलों से उनकी सेना को निशाना बनाने का आरोप लगाया और जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई.

उन्होंने देश के सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की कसम खाई और कहा कि उनकी सेनाएं अपने रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को “नष्ट” कर देंगी. प्रिगोझिन ने कहा, “हम आगे बढ़ रहे हैं और हम अंत तक जाएंगे.” उन्होंने रूसियों से उनकी सेना में शामिल होने का आग्रह किया. साथ ही मास्को के सैन्य नेतृत्व को दंडित करने का आग्रह किया.

प्राइवेट मिलिशिया वैगनर ग्रुप. वैगनर ग्रुप को कभी पुतिन की प्राइवेट आर्मी कहा जाता था, लेकिन आज वो उनके लिए ही खतरा बनती नजर आ रही है. इस ग्रुप के लड़ाकों ने यूक्रेन में रूसी सेना के साथ मिलकर युद्ध भी लड़ा है. इस दौरान वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन कई बार रूसी सेना की आलोचना भी कर चुके हैं. उनका आरोप था कि उन्‍हें पर्याप्‍त मात्रा में हथियार उपलब्‍ध नहीं कराए जा रहे हैं. इस आरोप से जुड़े कई वीडियो भी येवगेनी प्रिगोझिन ने सोशल मीडिया पर शेयर किये थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here