Home मध्य प्रदेश बीते दो साल में डेढ़ लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयाँ स्थापित…

बीते दो साल में डेढ़ लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयाँ स्थापित…

11
0
SHARE

करीब 15 हजार करोड़ का हुआ पूँजी निवेश

प्रदेश में बीते दो साल में एक लाख 52 हजार 157 एमएसएमई इकाइयाँ स्थापित हुई हैं। इन इकाइयों में तकरीबन 5 लाख 81 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही 15 हजार 91 करोड़ से अधिक राशि का पूँजी निवेश हुआ है।

वर्ष 2016-17 में 87 हजार 71 एमएसएमई इकाइयाँ स्थापित हुईं। इनमें 80 हजार 688 सूक्ष्म, 6140 लघु एवं 243 मध्यम उद्योग इकाइयाँ हैं। इनमें 3 लाख 63 हजार 812 लोगों को रोजगार मिला और 9547 करोड़ 32 लाख का पूँजी निवेश हुआ। इसी तरह इस वित्त वर्ष में सितम्बर माह के अंत तक 65 हजार 86 स्थापित एमएसएमई इकाइयों में 61 हजार 377 सूक्ष्म, 3583 लघु एवं 126 मध्यम उद्योग इकाइयाँ शामिल हैं। इनमें 2 लाख 17 हजार 417 लोगों को रोजगार मुहैया हुआ। इन इकाइयों में 5544 करोड़ 33 लाख का पूँजी निवेश हुआ।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश में तेजी से काम किया जा रहा है।

फेसिलिटेशन सेल स्थापित

राज्य मंत्री श्री पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप गठित किये फेसिलिटेशन सेल ने इस साल के मार्च माह से कार्य करना शुरू कर दिया है। इस सेल के अंतर्गत 20 जिलों में सपोर्ट कंसलटेंट्स पदस्थ किये गये हैं जो अपने कार्य क्षेत्र के साथ आसपास के जिले का भी काम देख रहे हैं। इनमें प्रोजेक्ट मैनेजर, फाइनेंशियल एक्सपर्ट, एमएसएमई, मार्केटिंग, लीगल एवं स्टार्ट-अप एक्सपर्ट रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई योजना में ऑनलाइन नि:शुल्क उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके लिए मॉड्यूल तैयार किया जाकर प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा। एमएसएमई इकाइयों की स्थापना के लिए दी जा रही सुविधाओं और सहायता को लोक सेवाओं प्रदाय की गारंटी अधिनियम के दायरे में लाया जा चुका है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here