Home मध्य प्रदेश हनुवंतिया में होगी राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 26वीं नेशनल कांफ्रेंस….

हनुवंतिया में होगी राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 26वीं नेशनल कांफ्रेंस….

41
0
SHARE

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 8 से 10 नवम्बर तक हनुवंतिया, जिला खण्डवा में राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 26वीं नेशनल कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस कांफ्रेंस में 19 राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त सम्मिलित हो रहे हैं। कांफ्रेंस में विशेष रूप से नयी तकनीक, वी. वी. पेट के उपयोग एवं सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालयों द्वारा निर्वाचन संबंधी आदेशों पर भी विचार होगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी राज्य निर्वाचन आयुक्तों को राज्य अतिथि घोषित किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस में राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त अपनी संस्थाओं तथा उनके द्वारा नियोजित निर्वाचनों के निष्पादन में आयी चुनौतियों तथा संभावनाओं पर चर्चा करते हैं। उनके द्वारा किये गये नवाचारों और सुधारों से वे एक-दूसरे को अवगत कराते हैं। इस आपसी संवाद से निर्वाचन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर पर सुधार की संभावनाएं बनती है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में क्रमश: छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं गुजरात राज्यों में वहां के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here