Home राष्ट्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कहा- नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली….

वित्त मंत्री अरुण जेटली कहा- नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली….

29
0
SHARE
आपकों बता दें कि यह आरोप मनमोहन सिंह ने मंगलवार को अहमदाबाद की एक रैली में नोटबंदी को एक विनाशकारी नीति करार दिया था। सिंह ने जीएसटी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बुरी तरह से तैयार और जल्दीबाजी में लागू किया गया जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) का ‘दोहरा झटका’ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘महाविपत्ति’ साबित हुई है।
जिस पर जेटली ने कहा कि इस फैसले के पीछे नैतिक व तार्किक कारण थे जिसने अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है। जेटली ने कहा, नोटबंदी भ्रष्टाचार को खत्म करने का एकमात्र समाधान नहीं है, यह हो भी नहीं सकता। लेकिन इसने एजेंडे में बदलाव किया है और बदला हुआ एजेंडा यह है कि हमें नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ना चाहिए। निजी आयकर चुकाने वालों की संख्या बढ़ी है, डिजिटल लेन-देन में इजाफा हुआ है और आतंकवादियों का वित्त पोषण कम हुआ है।

केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल की गई नोटबंदी का एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को संवाददाताओं से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के बारे में बताया।  उन्होंने कहा कि वे अर्थव्यवस्था की नई दिशा से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

जेटली ने कहा, आश्चर्य की बात है कि आर्थिक पहल को संगठित लूट बताया जा रहा है। काले धन के खिलाफ कदम एक नैतिक कदम है। जो नैतिक रूप से सही है, वही राजनीतिक रूप से सही है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि नैतिकता पर हमारी और कांग्रेस की सोच अलग-अलग है। उनका मुख्य उद्देश्य परिवार की सेवा करना है और हमारा प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्र की सेवा करना है।

जेटली ने कहा, हम भाजपा के लोग यह मानते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था और उसके भविष्य के लिए यथास्थिति में बदलाव जरूरी है। किसी भी अर्थव्यवस्था में उच्च मूल्य के नोट होने से, खासतौर पर जिसमें 86 फीसदी प्रचलित नोट उच्च मूल्य वाले हों, कर चोरी बढ़ती है। इसके कारण करदाताओं को ही कर चोरों का भी बोझ उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह अन्यायपूर्ण है कि देश के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए संसाधनों को अमीर लोगों के खजाने में रखा जाए। उन्होंने कहा कम नकदी वाली प्रणाली से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, लेकिन भ्रष्टाचार करना मुश्किल जरूर हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here