Home राष्ट्रीय टीपू जयंती को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में टकराव, सुरक्षा कड़ी, धारा 144 लागू…

टीपू जयंती को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में टकराव, सुरक्षा कड़ी, धारा 144 लागू…

14
0
SHARE
कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बस पर मडीकेरी में पत्थर फेंके गए। कोडगु में धारा 144 लगा दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार शहर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम को छोड़कर टीपू जयंती से संबंधित जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने कहा कि हम किसी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं दे रहे हैं चाहे वह टीपू जयंती के पक्ष में हो या फिर खिलाफ में। सरकार शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके लिए हमने पर्याप्त प्रबंध किए है।’’
11 हजार पुलिसकर्मी तैनात
उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की 30 टुकड़ियों और 25 सशस्त्र दलों के अलावा शहर पुलिस के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है। पूरे शहर में 11 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं।बीजेपी व अन्य संगठन कर रहे विरोध
उन्होंने कहा कि जो भी अशांति पैदा करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। राज्य की सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दो वर्ष पहले टीपू जयंती मनाना शुरू किया था। भारतीय जनता पार्टी, कुछ दक्षिणपंथी समूहों और कोडावा समुदाय के सदस्यों ने समारोह मनाये जाने का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि टीपू एक धार्मिक ‘‘कट्टरवादी’’ थे जिन्होंने कई लोगों की हत्या की और लोगों को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here