Home हिमाचल प्रदेश होशियार सिंह हत्याकांड: साजिश का होगा पर्दाफाश, CBI दायर करेगी स्टेटस रिपोर्ट….

होशियार सिंह हत्याकांड: साजिश का होगा पर्दाफाश, CBI दायर करेगी स्टेटस रिपोर्ट….

18
0
SHARE
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद होशियार सिंह मामले में सीबीआई ने एसआईटी का गठन किया था। सोमवार को एसआईटी प्रमुख बीके बिरदी ने अपने टीम के अफसरों से इस मामले को लेकर चर्चा की और इसकी प्रगति की समीक्षा की।
गौरतलब है कि हिमाचल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया था। सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में लेने के बाद तीन मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई ने होशियार सिंह की हत्या के मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया था। इसके अलावा करसोग के कतांडा बीट में हुए अवैध कटान और लकड़ी चोरी का मामला भी दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि मंडी के करसोग में तैनात वन रक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई को जांच सौंपे जाने से पहले इंवेस्टिगेशन राज्य पुलिस समेत तीन एजेंसियां कर रही थी। पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या बताया  था, लेकिन बाद में इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

केस उलझता देख परिजनों की अपील पर जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई।  अब हाईकोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच हो रही है और सीबीआई जल्द ही इसकी स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here