Home हिमाचल प्रदेश रोहतांग दर्रा बंद, 6 महीने के लिए बाकी दुनिया से कटा लाहौल-स्पीति…

रोहतांग दर्रा बंद, 6 महीने के लिए बाकी दुनिया से कटा लाहौल-स्पीति…

15
0
SHARE
आपात स्थित में लोगों को हेलीकॉप्टर का सहारा लेना होगा। हालांकि दर्रे पर अभी बर्फबारी नहीं हुई है। जिसके चलते अभी वाहन दर्रे के आर-पार हो रहे हैं। अगर दर्रे पर बर्फ गिरती है तो मार्ग बहाल न होने से परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसी को देखते हुए अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान ने भी मनाली के मढ़ी और लाहौल के कोकसर में पैदल यात्रियों के लिए बचाव चौकियां स्थापित कर ली हैं। दोनों बचाव चौकियों में 9-9 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बचाव दल में पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षक, पुलिस के जवान, स्वास्थ्य विभाग से पैरा मैडीकल स्टाफ, रसोइया और हैल्पर आदि तैनात किए गए हैं।
बचाव चौकियां 2 चरणों में स्थापित की जाएंगी। प्रथम सत्र में 31 दिसम्बर तक बचाव चौकियां कार्य करेंगी और दूसरे सत्र में 15 मार्च से 15 मई 2018 तक पैदल यात्रियों के लिए बचाव चौकियां स्थापित होंगी। पैदल रोहतांग दर्रा पार करने वाले लोगों को बचाव चौकियों में अपना पंजीकरण करने के बाद ही रोहतांग दर्रा पार करना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत बचाव चौकियां उनकी मदद कर सकें। वहीं लाहौल स्पीति के डीसी देवा सिंह नेगी ने कहा है कि दर्रा पार करने वाले लोगों को मौसम के मद्देनजर सतर्क रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here