Home स्पोर्ट्स ईडन टेस्ट को बेमजा कर सकती है बारिश, आज सुबह नहीं हुई...

ईडन टेस्ट को बेमजा कर सकती है बारिश, आज सुबह नहीं हुई प्रैक्टिस….

28
0
SHARE

भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका पर जीत का क्रम कायम रखने उतरेगी. उधर, श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक पराजयों को भुलाकर यहां टेस्ट सीरीज जीतने का लगभग नामुमकिन ख्वाब पूरा करने के इरादे से खेलेगी. इस मैच पर वैसे बारिश की गाज गिरने की भी आशंका है, क्योंकि मेजबान टीम बारिश के कारण बुधवार सुबह अभ्यास नहीं कर सकी. मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक बारिश की चेतावनी दी है. भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कहा कहा गया है, ‘बारिश के कारण टीम के अभ्यास को रद्द कर दिया गया. टीम फिलहाल होटल में ही रहेगी.’

भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है, हालांकि चयन की कुछ दुविधाएं सामने हैं. ईडन की हरी भरी पिच पर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी तय है. तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों को उतारा जा सकता है. भारत ने श्रीलंका को तीनों प्रारूपों में हराकर 9-0 से सूपड़ा साफ किया था. श्रीलंकाई टीम ने इसके बाद यूएई में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर जीत की राह पर वापसी की. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दो महीने के दौरे की तैयारी के लिए इस सीरीज को पूरी संजीदगी से ले रही है. पांच जनवरी से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

जुलाई अगस्त में टेस्ट सीरीज के बाद से भारत ने 13 वनडे और छह टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन पांच दिनी प्रारूप में खुद को ढालना समस्या नहीं होगी. क्योंकि अधिकांश खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं. भुवनेश्वर ने पिछली बार टेस्ट धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में खेला था. अभ्यास सत्रों के दौरान वह अच्छी लय में नजर आए.

ईडन पर सितंबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में भुवी ने पांच विकेट लिए थे. उनका साथ उमेश यादव और मोहम्मद शमी देंगे. स्पिनरों में भारत पल्लेकेल में तीसरे टेस्ट के दौरान उतारे गए संयोजन को ही दोहरा सकता है, जब चाइनामैन कुलदीप यादव ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के लिए जगह खाली की थी.

श्रीलंका ने 35 साल में 16 मैचों में से यहां एक भी नहीं जीता है. उसने भारत में पहला टेस्ट 1982 में खेला था. अनुभवहीन टीम को लेकर आए कप्तान दिनेश चांडीमल के लिए राह आसान नहीं होगी. उनका भरोसा एंजेलो मैथ्यूज और बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ पर होगा. जो 2009 में यहां दौरा करने वाली श्रीलंकाई टीम में भी थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here