पीएम ने कहा कि समाज के कमजोर लोगों की आवाज को ताकत देने का मीडिया का काम प्रशंसनीय है। पीएम ने स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने के लिए भी मीडिया की तारीफ की। मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को मीडिया ने शक्ति दी और स्वच्छता के संदेश को लोगों तक पहुंचाया। पीएम ने कहा कि आज के इस दौर में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ता जा रहा है। मोबाइल फोन्स सारी खबरें दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि इससे मीडिया का दायरा बढ़ेगा व मीडिया और ज्यादा डेमोक्रेटिक होगा। मीडिया में लोगों की सहभागिता बढ़ेगी।पीएम ने कहा कि स्वतंत्र प्रेस एक बढ़ते हुए लोकतंत्र का आधार है। मोदी ने कहा कि हम प्रेस की स्वतंत्रता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम ने आशा जताई कि हमारा मीडिया देश के 125 करोड़ भारतीयों की सृजनात्मकता, शक्ति और कौशल को सामने लाने के लिए और अधिक काम करेगा।