Home क्लिक डिफरेंट जब आकाश में कड़की बिजली ने हवा में रोक दिया जहाज…

जब आकाश में कड़की बिजली ने हवा में रोक दिया जहाज…

31
0
SHARE

जिन लोगों को हवाई यात्रा से डर लगता है उनके लिए तो वाकई ये खबर और ज्‍यादा डराने वाली है। क्‍योंकि ये एक व्‍यवसायिक यात्री विमान के साथ हुआ एक अति नाटकीय हादसा था। जब टेक ऑफ के ठीक बाद हवाई जहाज पर वाकई बिजली गिर पड़ी। जीहां KLM के बोइंग 777 ने जैसे ही एमस्‍टरडम के शिफ़ल हवाई अड्डे से टेक ऑफ के बाद हवा में अपने को स्‍थापित किया अचानक आसमान में बिजली कड़की और सीधे उससे आ टकरायी। ये मौका हवाई जहाज में बैठे यात्रियों, क्रू और नीचे बैठी एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए बिना शक हिला देने वाला था। इसके बावजूद हवाई जहाज का निर्माण करने वाली औश्र उसे चलाने वाली कंपनी दोनों बधाई के पात्र हैं कि बिजली के सीधे टकराने के बावजूद जहाज को कोई ऐसी क्षति नहीं पहुंची जो यात्रियों के लिए जानलेवा होती और उनकी यात्रा सुरक्षित पूरी हो गई। हादसे के 12 घंटे 40 मिनट बाद अपनी उड़ान पूरी करके यान लीमा हवाई अड्डे पर उतर गया।

एक शख्‍स ने घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया साइट यू ट्यूब पर भी साझा कर दिया जिसे लाखों ने देखा। वीडियो को करीब एक घंटे में 140, 000 लोगों ने देखा और उस पर हैरानी भरे कमेंट किए।  भले ही बाद में वीडियो को देख कर यात्रियों को पता जला कि दरसल क्‍या हुआ था, परंतु उस समय तो अहसास होने से पहले जहाज बिजली के टकरा कर निकल गया और खुशकिस्‍मती से 1963 में हुए ऐसे ही मामले की तरह कोई दुर्घटना नहीं हुई। उस समय पैन एम के बोइंग 707-121 के ऊपर गिरी बिजली ने उसके फ्यूल टैंक में आग लगा दी थी और जहाज में विस्‍फोट हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here