Home Bhopal Special व्यापमं घोटाला : रात दो बजे तक चली कोर्ट, रसूखदारों को भी...

व्यापमं घोटाला : रात दो बजे तक चली कोर्ट, रसूखदारों को भी नहीं मिली राहत….

12
0
SHARE
सीबीआई द्वारा पेश 1500 पेज के चालान में 592 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट में गैरहाजिर 200 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस मामले में व्यापमं से जुड़े 245 नए आरोपी सामने आए हैं। जिनमें मेडिकल कॉलेजों के संचालक, मेडिकल एजुकेशन के अफसर सहित परीक्षा लेने वाले इंविजीलेटर और 123 स्कोरर शामिल हैं।
सीबीआई के वकील ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि 592 आरोपियों में से 245 नए आरोपी है। जिनमें वो कॉलेज संचालक शामिल हैं, जिन्होंने सरकारी कोटे की करीब 160 सीट बेचने का काम किया है। इनमें इंडेक्स कॉलेज ने 97, पीपुल्स, एलएन मेडिकल कॉलेज और चिरायु मेडिकल कॉलेज ने 63 सीटों का सौदा करोड़ों में किया है।सीबीआई ने कहा कि इस मामले में अपात्रों को एडमिशन देकर योग्य उम्मीदवार का हक मारा गया है।

इस मामले में पीपुल्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश एन विजयवर्गीय, डायरेक्टर अंबरीश शर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ अशोक नागनाथ, डॉ विजय कुमार पांडे के अलावा चिरायु मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अजय गोयनका, एलएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े डी के सत्पथी, मेडिकल एजुकेशन एम एन श्रीवास्तव सहित 20 लोंगो ने अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी।

इन सभी की जमानत याचिकाओं पर रात करीब दो बजे तक सुनवाई चली। न्यायाधीश डीपी मिश्रा ने इसे मेहनतकश विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए जमानत याचिकाएं खारिज कर दी। इस मामले में कोर्ट में पेश होने वाले 15 आरोपियों की जमानत याचिकाएं मंजूर की गयी हैं।

हालांकि जिन लोगों की जमानत याचिका खारिज हो गयी है, वो अब हाइकोर्ट में जमानत याचिका लगा सकते हैं। इसके अलावा कोर्ट ने सभी आरोपियों को अपने पासपोर्ट 30 नवम्बर तक कोर्ट में जमा करने के लिए कहा है। क्योंकि रसूखदार आरोपी विदेश भाग सकते हैं। खास बात ये है कि इस मामले में जो 245 नए आरोपी सामने आए हैं। उसने सीबीआई के पहले मामले की जांच कर रही एसटीएफ की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि एसटीएफ ने ज्यादातर रसूखदार आरोपियों को बख्श दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here