Home फैशन ये फेसपैक लाएगा आपकी खूबसूरती में निखार….

ये फेसपैक लाएगा आपकी खूबसूरती में निखार….

28
0
SHARE

लड़किया अपने चेहरे पर खूबसूरत निखार लाने के लिए बहुत सारे तरीको को अपनाती है, अगर कभी उन्हें किसी किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो उसकी तैयारी वो दो दिन पहले से ही शुरू कर देती है, अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वो फेशियल, ब्लीच आदि बहुत सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाती है, पर ये सभी चीजे कभी कभी ही करवाई जाती है. जिसके कारण रोज के दिनों में हमारी स्किन बेजान हो जाती है, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके  चेहरे पर ग्लो आ जायेगा. आइये जानते है इस फेसपैक के बारे में

2 चम्मच शहद, 2 चम्मच ओलिव आयल, 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच चीनी

अगर आप अपने चेहरे पे निखार लाना चाहती है तो सबसे पहले 1 बाउल में ऊपर बताई गयी सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिला ले, अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर धीरे धीरे मालिश करे. और नाक और इसके आस-पास की स्किन के पास थोड़ा तेजी के साथ स्क्रब करें ऐसा करने से आपके नाक के ब्लैकहैड्स निकल जायेगे. थोड़ी देर तक  स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. कुछ दिनों तक लगातार इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरा चमक जाएगा और डलनेस भी दूर होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here