एक्सेसरीज़ आपके बोरिंग आउटफिट को भी स्टाइलिश बना देती है. इन दिनों अलग-अलग तरह के कई नेकलेसेज़ ट्रेंड में हैं. फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट हो या ऑफिस, नेकलेस आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. अगर प्लेन आउटफिट्स में आपका लुक बेहद नॉर्मल लगता है तो उसके साथ आप एक ट्रेंडी नेकलेस पहनें. ये आपके लुक को ब्राइटअन-अप कर देगा. हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ही स्टाइलिश नेकलेसेज़!
प्लेन फॉर्मल टॉप के साथ आप ये हैवी नेकलेस पहन सकती हैं. ये आपके लुक को एकदम से खूबसूरत बना देगा. इसमें लेयर्ड डिटेलिंग दी गई है.
अपनी प्लेन ड्रेस को इस नेकलेस के साथ पेयर करें. इसमें व्हाइट स्टोन्स जड़े हैं. इसके साथ ईयररिंग्स कैरी ना करें.
अपनी डेनिम शर्ट को आप इस ब्रॉड नेकलेस से और भी ट्रेंडी लुक दे सकती हैं.
अपने प्लेन ब्लैक टॉप के साथ ये ट्राइबल नेकलेस कैरी करें. ये आपके बोरिंग लुक को स्टाइलिश बना देगा.