पीएम ने कहा कि बाबा साहेब के जाने के बाद वर्षों तक उनके विचारों को दबाने की कोशिश हुई। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को भुलाने की कोशिश हुई, पर ऐसे लोग बाबा साहेब को जनमानस की भावना से हटा नहीं पाए। पीएम ने कहा कि अगर मैं यह कहूं कि जिस परिवार के लिए यह सबकुछ किया गया, उस परिवार से ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं, तो यह गलत नहीं होगा।मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बाबा साहेब के विचार पहुंचे। युवा पीढ़ी उनके बारे में जाने। पीएम ने कहा कि इस सरकार में बाबा साहेब के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। दिल्ली के अलीपुर में जिस घर में बाबा साहेब का निधन हुआ, वहां डॉ आंबेडकर स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। नागपुर में दीक्षा भूमि को और विकसित किया जा रहा है।
पीएम ने कहा कि पिछले साल वर्चुअल दुनिया में एक छठा तीर्थ भी निर्मित हुआ है। यह तीर्थ देश को डिजीटल तरीके से ऊर्जा दे रहा है। पीएम ने भीम एप को सरकार की ओर से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि बताया। पीएम ने कहा कि यह एप गरीबों, दलितों, शोषितों के लिए वरदान बनकर आया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष के साथ-साथ प्रेरणा से भी भरा हुआ है।