Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल पुलिस का स्थापना दिवस, 17000 जवान होंगे सम्मानित…

हिमाचल पुलिस का स्थापना दिवस, 17000 जवान होंगे सम्मानित…

28
0
SHARE
दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के दौरान जहां पुलिस कई कार्यक्रम पेश करेगी, वहीं उत्कृष्ठ काम करने वाले पुलिस के अफसर और जवान सम्मानित भी होंगे। पुलिस का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रिज मैदान और गेयटी थियेटर में हो रहा है जिसमें राज्यपाल आचार्य देवव्रत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।स्थापना दिवस के दौरान प्रदेश के बेस्ट पुलिस थाने का भी चयन होगा और राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें सम्मानित करेंगे। इसके साथ-साथ खेलकूद में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले पुलिस जवानों को भी पुरस्कृत करेंगे और राज्यपाल कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे। इस बुक में पुलिस का पूरा इतिहास दर्शाया गया है।रिज मैदान पर डॉग-शो समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आकर्षक परेड भी होगी और पुलिस के जवान अपने करतब भी दिखाएंगे। इसके अलावा पुलिस अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाएगी।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के स्थापना दिवस के अंतिम दिन इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक पीसी हलदार चीफ गेस्ट होंगे जो सुरक्षा सुधार पर गेयटी थियेटर में व्याख्यान देंगे। इसके साथ-साथ गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here