Home Una Special सुलभ इंटरनेशनल को चेतावनी, व्यवस्था नहीं सुधारी तो होगी कार्रवाई…

सुलभ इंटरनेशनल को चेतावनी, व्यवस्था नहीं सुधारी तो होगी कार्रवाई…

14
0
SHARE

ऊना : नगर परिषद ऊना के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभल रही सुलभ इंटरनेशनल कंपनी नगर परिषद की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है, क्योंकि सुलभ इंटरनेशनल के सफाई कर्मचारी नियमित रूप से वार्डो में सफाई नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार नगर परिषद को शिकायतें भी मिली हैं। अब कंपनी को नगर परिषद ने अंतिम चेतावनी दी है। जल्द ही यदि सुलभ इंटरनेशनल ने सफाई व्यवस्था को लेकर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया तो कार्रवाई की गाज गिरेगी। इसके अलावा 15 दिसंबर तक सुलभ इंटरनेशनल के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर परिषद ने इन कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के लिए हाजिरी लगवाने के प्रस्ताव को भी अंतिम मंजूरी दे दी है ताकि यह कर्मचारी अपनी मनमानी न कर सकें।

बुधवार को नगर परिषद ऊना की बैठक अध्यक्ष अमरजोत ¨सह वेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्षद अधिवक्ता रमेश चौधरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया। वहीं, निर्णय लिया गया कि फ्रेंड्स कॉलोनी में बने नए रास्ते का नाम पार्षद रमेश चौधरी के नाम पर रखा जाएगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत ¨सह बेदी ने कहा कि सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी गई है। सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सुलभ इंटरनेशनल एग्रीमेंट के अनुसार कर्मचारी मुहैया करवाने में असफल रही है, जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है। सोमवार तक सभी गारबेज डंप खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद की गोशाला को बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया जाएगा। कृष्ण-गोपाल गोसदन नाम रखा गया है। इसके अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत ¨सह बेदी होंगे। वहीं, समूर पंचायत की उपप्रधान उपाध्यक्ष होंगी। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद ऊना द्वारा चलाई गई डोर-टु-डोर गारबेज योजना के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इस योजना की लोगों को सुविधा मिल रही है। बैठक में नगर परिषद ईओ पीसी शर्मा, पार्षद शिव कुमार सैणी, पवन कपिला, राजेंद्र सैणी, नगर परिषद उपाध्यक्ष हर¨जद्र चड्ढा सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here