जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ लोगों मंदिर के पास से अचानक धुआं उठते हुआ देखा ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो किसी की महिला की लाश जल रही थी, ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना कर दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव चलती हुई अवस्था में किसी तरह बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम तहसीलदार के साथ-साथ एफएसएल की टीम ने भी मौकाए वारदात पर पहुंच कर मालमे की जांच शुरू कर दी है। मृत महिला का नाम ललिता कुशवाहा बताया जा रहा है। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है की उनकी गांव के ही कुछ लोगों से बुराई चलती है, हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो, जबकि मृत महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर विवाहिता को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है मौकाए वारदात से मिले सबूतों की पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, कि महिला को जालाकर मारा गया है या फिर मार कर जलाया गया है।