महंगाई से परेशान मनरेगा मजदूरों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ हमीरपुर बाजार में रैली निकाली और इसके बाद गांधी चौक पर एकत्रित होकर सैकडों मजदूरों ने कम्प्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
रैली के दौरान सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि रसोई गैस से लेकर दैनिक उपयोग की छोटी से छोटी वस्तु की कीमत में रोजाना इजाफा हो रहा है।सीटू नेता ने कहा कि आज गरीब लोग महंगाई से बुरी तरह से प्रभावित हो कर रह गया है। जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकल प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि जनवरी माह में भी मंहगाई को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।