याचिका में मांग की गयी है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए मामले की नए सिरे से जांच होनी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि हेमराज का शव नोएडा में डॉ तलवार के घर के छत पर मिला था। इसके साथ ही घटनास्थल से खून और संघर्ष के निशान मिले थे। इसलिए पुलिस का ये काम है कि वो आरोपी का पता लगाए।आरुषि-हेमराज के मर्डर के मामले में राजेश और नूपुर तलवार मुख्य संदिग्ध हैं। 2013 में सीबीआई कोर्ट ने दोनों को हत्या का दोषी पाया था और दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। दोनों ने इस फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी जहां से दोनों को साक्ष्यों के अभाव के कारण बरी कर दिया। हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ हेमराज की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।