गुजरात चुनाव के नतीजे से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. हार्दिक ने दावा किया है कि गुजरात में नतीजों से पहले बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करेगी. ऐसा करके ही वो जीत पाएगी. अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की गई तो बीजेपी 82 सीट पर ही सिमट जाएगी. हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि ”शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा, EVM में गड़बडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है. ”
इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि ” गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन. EVM में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी ताकि कोई प्रश्न ना उठाए.”
आपको बता दें कि कांग्रेस ने 18 दिसंबर को मतगणना के दौरान 25% VVPAT पर्चियों को ईवीएम से मिलान करने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. तमाम न्यूज चैनलों को एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी के पूरे आसार हैं.