Home फिल्म जगत विरुष्का’ का मुंबई में रिसेप्शनः विराट के ये क्रिकेटर ‘दोस्त’ नहीं शामिल...

विरुष्का’ का मुंबई में रिसेप्शनः विराट के ये क्रिकेटर ‘दोस्त’ नहीं शामिल होंगे पार्टी में…..

15
0
SHARE

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इसी महीने की 11 तारीख को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे लिए। दोनों ने इटली में शादी की, जिसमें परिवारवालों के अलावा बहुत करीबी दोस्तों को ही न्योता मिला। इसके बाद दिल्ली में 21 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी दी गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां पहुंची। इन दोनों मौकों पर टीम इंडिया के मौजूदा क्रिकेटर शामिल नहीं हो सके, क्योंकि टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और ट्वंटी20 सीरीज में व्यस्त थी।

मुंबई में कल यानी कि 26 दिसंबर को एक और रिसेप्शन पार्टी है। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार्स तो नजर आएंगे ही साथ ही विराट के साथी क्रिकेटर भी इसमें शिरकत करते नजर आएंगे। दिल्ली में हुई रिसेप्शन पार्टी में शिखर धवन, सुरेश रैना और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर पहुंचे थे।

रैना और गंभीर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। मुंबई में होने वाली रिसेप्शन पार्टी में महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा समेत पूरी टीम के पहुंचने की खबरें आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here