Home फिल्म जगत अमिताभ का जवाब नहीं, दर्द के बावजूद निभाते हैं रिश्ते….

अमिताभ का जवाब नहीं, दर्द के बावजूद निभाते हैं रिश्ते….

11
0
SHARE

अमिताभ बच्चन यूं ही सदी के महानायक नहीं कहलाते हैं. इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग और व्यक्तित्व का कोई सानी नहीं है. बॉलीवुड में स्टारडम हासिल कर बुलंदियां छूने वाले अमिताभ अपनी दमदार शख्सियत के लिए जाने जाते हैं. प्रोफेसनल लाइफ हो या पर्सनल, वह हल काम और रिश्तों को बखूबी निभाना जानते हैं. वह कई लोगों के लिए मिसाल हैं. बिग बी के बॉलीवुड में सभी से अच्छे संबंध हैं और इन्हें सहेज कर रखना उनसे बेहतर कोई नहीं जानता. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर इसका सबूत दिया. आइए जानते हैं…दरअसल, अमिताभ के कंधे की पुरानी चोट फिर से उभरी है. जिसकी वजह से बिग बी असहनीय दर्द झेल रहे हैं. दर्द के बारे में अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा, बाएं कंधे में उम्र के इस पड़ाव में बार-बार उभर रहा है. जिसके चलते असहनीय दर्द से गुजर रहा हूंलेकिन मजाल है यह दर्द उनके काम में रूकावट पैदा करें. भयंकर दर्द के बावजूद वह फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही शादी, पार्टियां भी अटेंड कर रहे हैं.

26 दिसंबर को वह विराट और अनुष्का के मुंबई में हुए वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे. हाथ में फ्रैक्चर बेल्ट पहने वह न्यूलीमैरिड कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे. वह चाहते तो जाने का प्लान कैंसल कर सकते थे. क्योंकि पार्टी में श्वेता नंदा, अभिषेक और ऐश्वर्या भी गए थे. लेकिन उन्होंने विरूष्का के न्योते का सम्मान रखा और पार्टी में शिरकत की.26 दिसंबर को वह विराट और अनुष्का के मुंबई में हुए वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे. हाथ में फ्रैक्चर बेल्ट पहने वह न्यूलीमैरिड कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे. वह चाहते तो जाने का प्लान कैंसल कर सकते थे. क्योंकि पार्टी में श्वेता नंदा, अभिषेक और ऐश्वर्या भी गए थे. लेकिन उन्होंने विरूष्का के न्योते का सम्मान रखा और पार्टी में शिरकत की.

तस्वीर में देखें कैसे बिग बी और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बिग बी झुककर विरूष्का को नमस्कार कह रहे हैं. उनका ऐसा जेस्चर देखकर अनुष्का भी शरमा गईं. वाकई अमिताभ जैसी बड़ी शख्सियत का यह अंदाज उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह बनाती है.विराट-अनुष्का के रिसेप्शन के बाद अमिताभ बच्चन हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल की शादी में भी शामिल हुए. क्रुणाल ने 27 दिसंबर को पंखुड़ी शर्मा के साथ सात फेरे लिए हैंअमिताभ बच्चन जानते हैं कि रिश्तों को किस तरह बनाए रखना है. वह संबंधों की अहमियत को भली-भांति समझते हैं. दर्द के बावजूद रिश्ते निभाने का यह नायाब तरीका उन्हें बेमिसाल बनाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here