Home प्रादेशिक MP मानसून अपडेट: दो घंटे में 10 सेमी, सड़क पर 4 फीट...

MP मानसून अपडेट: दो घंटे में 10 सेमी, सड़क पर 4 फीट पानी….

62
0
SHARE

गुरुवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। रायसेन में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक दो घंटे में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। रात 10:45 बजे कौड़ी पुल पर 2 फीट पानी आने से रायसेन-विदिशा मार्ग बंद हो गया। भोपाल में भी शाम 5:30 से लेकर देर रात तक कई बार बारिश हुई। कई इलाकों में डूब का अलर्ट…

– प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में कहीं बहुत भारी तो कहीं भारी बारिश हो रही है।

– मौसम केंद्र ने पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, खंडवा और अलीराजपुर के निचले इलाकों में डूब का अलर्ट जारी किया है। जबकि भिंड, गुना, ग्वालियर और मुरैना में सूखे के हालात पैदा हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here