Home फिल्म जगत कुछ ऐसे होगी मस्ती कपिल शर्मा के शो पर आ चुके दोनों...

कुछ ऐसे होगी मस्ती कपिल शर्मा के शो पर आ चुके दोनों ही कलाकार अब ‘एंटरटेनमेंट की रात’ सेट पर पहुंचने वाले हैं……

12
0
SHARE

बॉलीवुड में 20 सदी की फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर और रंजीत के अभिनय के आज भी फैन फॉलोइंग हैं. उनके विलेन का किरदार इतना वास्तविक होता था कि लोग असलियत में उनसे नफरत करते थे. दोनों ही एक्टर ने यह बात स्क्रीन पर भी कबूला है. फिलहाल इनदिनों शक्ति कपूर और रंजीत रेलगुर एक्टिंग नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब टीवी पर इन्हें कभी-कभी देखा जा सकता है.

कपिल शर्मा के शो पर आ चुके दोनों ही कलाकार अब ‘एंटरटेनमेंट की रात’ सेट पर पहुंचने वाले हैं. पुराने डायलॉग्स को लेकर अब इस शो पर धमाल मचाने वाले हैं. कलर्स पर आने वाले इस शो की लोकप्रियता भी काफी बढ़ गई है. शक्ति और रंजीत के अलावा संगीतकार अनु मलिक के साथ आगामी कॉमेडी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आएंगे. शक्ति ने कहा कि एंटरटेनमेंट की रात’ टेलीविजन पर सर्वश्रेष्ठ शो में से एक है. इसमें गरिमा के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया जाता है. रंजीत ने बताया कि उन्होंने टेलीविजन चैनल कलर्स के सेट पर बहुत मस्ती की. ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में आदित्य नारायण, रवि दूबे, करन वाही, आशा नेगी और रघु राम जैसे सितारे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here