Home Bhopal Special इस शहर में अब खुले में शौच जाने वालों को पड़ेगा डंडा..

इस शहर में अब खुले में शौच जाने वालों को पड़ेगा डंडा..

27
0
SHARE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों खुले में शौच जाने वालों की खैर नहीं है.

दरअसल, भोपाल नगर निगम ने खुले मैदानों और झुग्गी बस्ती इलाकों के आसपास नगर निगम का अमला तैनात कर दिया है, जो कि हाथ में डंडा लेकर और सीटी बजाकर लोगों को शौच से भगाने का काम कर रहा है.

राजधानी भोपाल के खुले इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां नगर निगम का अमला शौच के लिए आए लोगों को भगाने से पहले उनसे माफी मंगाता है और उठक-बैठक लगाता दिख रहा है.

इतना ही नहीं नगर निगम का अमला डंडे लेकर पहले दौड़ाता है और फिर कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाता है. ये अमला भोपाल के बाहरी इलाकों और झुग्गी बस्ती के इलाकों में भी तैनात किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here