Home फिल्म जगत 2018 के लिए ये हैं इन सितारों के रेजोल्यूशन..

2018 के लिए ये हैं इन सितारों के रेजोल्यूशन..

16
0
SHARE

बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ में न्यू ईयर कितना खास होगा और कैसा रहेगा नए साल के जश्न का अंदाज, यह जानने के लिए आमतौर पर फैंस बेताब रहते हैं. इसीलिए नए साल की शुरुआत को लेकर हमारी संवाददाता शिखा धारीवाल ने सितारों से खास बातचीत की और जाना सितारों का नए साल का सेलिब्रेशन प्लान. साथ ही उन्होंने जाना कि कैसा रहा इन सितारों का बीता हुआ साल:

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई बॉलीवुड अरबाज खान 2017 से जुड़ी यादें शेयर करते हुए कहते हैं कि 2017 काफी अच्छा साल रहा. उन्होंने कहा, “मैंने खास तौर से खुद को पॉजिटिव रहने पर बहुत ध्यान दिया और जो चीजें मुझे लगा कि मेरे लिए ठीक नहीं है, उन्हें मैंने खुद से दूर कर दिया. इस साल मैंने गलत चीजें और आदते जो मेरे लिए ठीक नहीं थी, ऐसी सब आदतें बदली. 2017 में मैंने हैल्थ पर खास ध्यान दिया. जिन चीजों ने मुझे नुकसान पहुंचाया, उन पर कंट्रोल किया.बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन ने 2017 के बारे में कहा कि उनके लिए यह साल काफी पॉजिटिव रहा. कुछ अच्छी चीज़ें हुई तो कुछ कंट्रोवर्सी भी जुड़ी. लेकिन पॉजिटिव बात यह है कि सीखने को बहुत मिला. रिश्ते-नाते बहुत कुछ सीखा. अध्ययन गाना गुनगुनाते हुए हंसते हुए कहते हैं कि 2017 जाते-जाते मैंने एक गाना बनाया है कि सब छोड़कर आगे बढ़ो”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here