Home Bhopal Special ‘सबका साथ-सबका विकास’ के लिए नव-वर्ष में संकल्पित हों प्रदेशवासी- मुख्यमंत्री शिवराज...

‘सबका साथ-सबका विकास’ के लिए नव-वर्ष में संकल्पित हों प्रदेशवासी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान….

26
0
SHARE
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सन्देश देते हुए कहा है कि, मध्यप्रदेश और देश के विकास में सभी वर्ग अपनी सक्रिय भागदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया है कि, नव-वर्ष में अपनी नागरिकता के कर्तव्यों के पालन का संकल्प लें। संकल्पित हो कि नये वर्ष में केवल अपने लिए नहीं, बल्कि अपने देश-प्रदेश और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूल-मंत्र के साथ, नई ऊर्जा और उत्साह के साथ निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। साल 2018 के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री अपने ब्लॉग में लेख भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लोकशक्ति से नये मध्यप्रदेश का उदय हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here