Home स्पोर्ट्स IPL2018 मुंबई इंडियंस की तरफ से पांड्या ब्रदर्स को मिल सकती है...

IPL2018 मुंबई इंडियंस की तरफ से पांड्या ब्रदर्स को मिल सकती है बड़ी ‘खुशखबरी…

11
0
SHARE

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने कमर कस ली है। 27 और 28 जनवरी को होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमें उन खिलाड़ियों को चुनने में जुटी हैं, जिन्हें वो रिटेन करना चाहती हैं। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 27 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा, पाड्या ब्रदर्स (हार्दिक और कुणाल) को रिटेन कर सकती है, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रख सकती है।

खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए आखिरी तारीख 4 जनवरी है और ऐसे में लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने तय कर लिया है कि उन्हें किन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखना और किन्हें उन्हें राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड से खरीदना है। इस बारे में जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा रिटेन करने के लिए स्वाभाविक पसंद हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। हार्दिक पांड्या मैच विजेता है और तीसरा खिलाड़ी कुणाल पांड्या हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘कुणाल ने अभी तक भारत की तरफ से मैच नहीं खेला है और ऐसे में उन्हें तीन करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को इसके लिये सात करोड़ रुपये देने होंगे। इसके अलावा कुणाल ने पिछले साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here