Home क्लिक डिफरेंट यहां है ठंड का कहर, पेंगुइन को भी ढूंढनी पड़ी गर्म जगह,...

यहां है ठंड का कहर, पेंगुइन को भी ढूंढनी पड़ी गर्म जगह, -30 डिग्री पहुंचा तापमान…

23
0
SHARE

कनाडा में कितनी ठंड है. इस सवाल का जवाब आप चिड़ियाघर में रहने वाले पेंगुइन से पूछ सकते हैं. हमेशा ठंडी जगह में रहने वाली पेंगुइन को भी गर्म जगह ढूंढनी पड़ रही है. ऐसा कहना है जू क्यूरेटर मालू सेली का. बता दें, न्यू ईयर की रात वहां का तापमान माइनस 30 डिग्री हो चुका था. ऐसे में 5 साल की पेंगुइन अभी छोटी है और उसपर ठंड का असर पड़ेगा. ऐसे में चिड़ियाघर में -25 लिमिट कर दी है जो जीवों के लिए ठीक है.पूरे कनाडा में इस बार लोगों ने घर में बैठकर ही न्यू ईयर मनाया. क्योंकि वहां जोरों से बर्फ बारी हो रही है. इतनी ठंड की वजह से कनाडा को अर्लट पर रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here