अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. इस गाने के बोल हैं ‘हूबहू है तुमसा दिल ये’. गाने को आवाज और संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने. ये गाना अक्षय कुमार और सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. गाने की शुरुआत एक डॉयलाग से होती है. इसमें सोनम अक्षय से कहती हैं, ‘तुम करोड़पति बनने वाले हो. जवाब में अक्षय कहते हैं करोड़ों मिलने से क्या होगा? दांत साफ करने वाले प्लास्टिक ब्रुश पर सोने का हैंडल होगा पर दांत के कीड़े तो वहीं प्लास्टिक के ब्रुश से निकलेंगे ना जी’
गाने में सोनम कपूर के साथ मिलकर गांव में रहने वाली महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटते नजर आ रहे हैं. सोनम का लुक फिल्म में बहुत सिम्पल दिखाया गया है. इससे पहले इस मूवी का पहला गाना ‘आज से तेरी’ रिलीज हुआ था, गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी अावाज दी है. गाने में अक्षय और राधिका की खूबसूरत केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म ‘पैडमैन’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के आवाज से होती है, जिसमें वो कहते सुनाई देते हैं कि अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडरमैन है, लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है. फिल्म में अक्षय कुमार,राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं. राधिका, अक्षय की पत्नी बनी हैं.
‘पैडमैन’ यूनाइटेड नेशन में शूट होने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इसके पहले ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग वहां हुई थी. गांव के दिखाए गए सीन मध्यप्रदेश के के जिला खरगोन के महेश्वर में हुई है. महेश्वर की बुनकरों की संस्था रेवा सोसायटी में फिल्म का गाना शूट किया गया जो फिल्म की स्टोरी पर बनाया गया है. महेश्वर की बुनकरों की संस्था रेवा सोसायटी में फिल्म का गाना शूट किया गया जो फिल्म की स्टोरी पर बनाया गया है. शूटिंग को लेकर अक्षय ने ट्वीट भी किया कि पिछले साल गंगा किनारे था इस साल नर्मदा किनारे हूं. पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था। अरुणाचलम को इस काम के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया था