Home हिमाचल प्रदेश HP मानसून अपडेट: अगले 24 घंटों में फिर हो सकती है बारिश…

HP मानसून अपडेट: अगले 24 घंटों में फिर हो सकती है बारिश…

30
0
SHARE
मौसम विभाग ने प्रदेश में अलगे दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट प्रदेश के नौ जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा ,कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए जारी किया गया है। यहां एक अगस्त तक मानसून जमकर बरसेगा।
बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में खूब बारिश हुई। लेकिन इससे तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ा। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होगी। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
ऊना क्षेत्र को छोड़कर अधिकतर मैदानी तथा मध्यम क्षेत्रों में बारिश का क्रम दोपहर तक जारी रहा। लगातार बारिश से हमीरपुर, अवाहदेवी, लंबलू-जाहू मार्ग भू-स्खलन होने से थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध हुआ, बाद में प्रशासन द्वारा मलबा हटाकर मार्ग को खोल दिया गया। लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग सैंज-आनी-औट भी अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन मार्ग को ठीक करने में जुटा हुआ है। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी शुक्रवार रात व शनिवार दिनभर हल्की बारिश का क्रम जारी रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संंभावना व्यक्त की है। पिछले 24 घंटों में भोरंज में 136, गोहर 133, देहरा गोपीपुर 109, भराड़ी 86, सुंदरनगर 75, बंजार 63, पंडोह 49, रामपुर 47, नादौन 44, सुजानपुर टीहरा 42, हमीरपुर 40, पालमपुर 38, मंडी 37, कुमारसैन 35, शिमला 28, कोटखाई 26, सराहन 25, धर्मशाला 25, जोगिंद्रनगर 24, राजगढ़ 23 व पांवटा साहिब में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here