Home फिल्म जगत बाघी 2′ की स्टोरी हुई लीक, निर्माताओं ने करे चैंजेस….

बाघी 2′ की स्टोरी हुई लीक, निर्माताओं ने करे चैंजेस….

12
0
SHARE

बॉलीवुड के जग्गू दादा जैकी श्रॉफ के बेटे टाईगर श्रॉफ की फिल्म ‘बाघी’ ने बॉलीवुड में आकर तहलका मचा दिया था. टाइगर श्रॉफ अकेले ऐसे एक्टर है जो इतनी कम फिल्में करके भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुके है. इसका मुख्य कारण ये भी है कि टाईगर बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं. अब वो चाहे एक्शन हो डांस हो या एक्टिंग, टाइगर ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है. टाइगर श्रॉफ की अब अगली फिल्म ‘बागी 2’ दिनों चर्चा में है और फैंस को इसका बहुत बेसब्री से इंतजार है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म से रिलेटेड कुछ खबरे आईं थी कि इस फिल्म की कहानी लीक हो गई है और इसमें टाइगर की प्रेमिका दिशा पाटनी मर जाती है और टाइगर उनकी मौत का बदला लेते है. लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है. दरअसल फिल्म की कहानी लीक होने की खबर फिल्म के निर्माताओं को लग गई थी जिसके बाद कुछ बदलाव करके फिल्म में दिखाया गया है कि टाइगर की प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाती है जिससे उसका एक बच्चा होता है. इसके बाद बच्चे का मर्डर कर दिया जाता है. अब टाइगर इस फिल्म में अब बच्चे की मौत का बदला लेते हुए दिखेगे. गॉसिप के गलियारों से तो कई तरह की बातें सामने आ रही है पर सच तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here