Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के सतना जिले में राष्ट्रपति ने किया नानाजी देशमुख की...

मध्य प्रदेश के सतना जिले में राष्ट्रपति ने किया नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण….

16
0
SHARE
NDIm;lt & ltltse =uNbwF fUe Œr;bt fUt yltJhK fUh;u htíx[vr;>
राष्ट्रपति कोविंद ने परिसर के ई-रिक्शा (बैटरी चलित गोल्फ कार्ट) में बैठकर हेलीपैड से आरोग्य धाम स्थित कार्यक्रम स्थल तक भ्रमण किया। राष्ट्रपति ने प्रतिमा अनावरण स्थल पर आयोजित स्वावलंबन प्रदर्शनी में रेखांकित नानाजी के जीवन दर्शन को सराहा।प्रदर्शनी में संस्थान की कार्य-पद्धति, किसानों की आत्मनिर्भरता, फसलों की जैव-विविधता, मीठा जल मोती संवर्धन, अलाभकारी जोत को लाभकारी जोत बनाने की समेकित खेती पद्धति, वैकल्पिक उद्यमिता और स्थानीय संसाधनों से रोजगार के अवसर का प्रदर्शित किया गया है।

राष्ट्रपति को भेंट की गई प्रतिमा
इस प्रदर्शनी में संस्थान की संस्कारित शिक्षा, आजीवन स्वास्थ्य संवर्धन की विशेषज्ञताओं को प्रदर्शित किया गया है। राष्ट्रपति को पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतीकात्मक प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की गई।इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल ओपी कोहली,

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कुलपति नरेश चंद्र गौतम, सांसद प्रभात झा, गणेश सिंह एवं भैरो प्रसाद मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन उपस्थित थे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्वान्ह 11.30 बजे चित्रकूट पहुंचे। राज्यपाल कोहली एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलीपैड पर उनकी अगवानी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here