Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए...

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए कांग्रेस युवाओं पर भरोसा जता रही है।…

10
0
SHARE
मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व युवा राहुल गांधी कर रहे हैं इसलिए युवाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। युवा मन लगाकर मेहनत करते हैं ऐसे में युवाओं को आगे बढ़ाना पार्टी के भी हित में होगा।
राजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि देश की 65 फीसदी आबादी युवाओं की है। युवा पूरी दुनिया में छाये हुए हैं फिर चुनाव में युवाओं को टिकट क्यों न दिया जाए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि किस क्षेत्र में किसे टिकट देना है इसका फैसला राहुल गांधी और सोनिया गांधी को करना है और उनका जो आदेश होगा उसका ईमानदारी से पालन किया जाएगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अब पार्टी में युवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here