Home Bhopal Special नर्मदा सेवा यात्रा’ बनी ‘नर्मदा सेवा घोटाला…

नर्मदा सेवा यात्रा’ बनी ‘नर्मदा सेवा घोटाला…

16
0
SHARE

भोपाल। नर्मदा सेवा समापन यात्रा के लिए भेजी गई बसों को किये गए भुगतान में गड़बड़ी के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अरुण यादव ने यात्रा को नर्मदा सेवा घोटाला यात्रा करार दिया है।कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने अनूपपुर से अमरकंटक के 68 किलोमीटर के रास्ते के लिए प्रति बस हुए 51 हजार के भुगतान पर सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, ‘नर्मदा सेवा यात्रा, नर्मदा सेवा घोटाला यात्रा बन गयी है। अनूपपुर से अमरकंटक की महज 68 किलोमीटर की दूरी के लिए प्रति बस 51 हजार का भुगतान किया गया।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘सब गोलमाल है, भाई सब गोलमाल है।’

गौरतलब है कि नर्मदा सेवा समापन यात्रा में भेजी गई बसों के ऑपरेटरों को हुए भुगतान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है जिसमें सैकड़ों किलोमीटर की दूरी के लिए जितना भुगतान किया गया है उतना ही भुगतान कम दूरी वाली बसों को भी किया गया है। जिसके बाद से ये मामला विवादों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here