राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज यहां राजभवन में डॉ. रचना गुप्ता को एक सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
शहरी विकास मंत्री श्रीमती सरवीन चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री श्री विक्रम सिंह, मुख्य सूचना आयुक्त श्री नरेन्द्र चौहान, मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती मनीषा नंदा, हि.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल डी.वी.एस. राणा, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री अनुपम कश्यप व प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।