प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर तक भव्य रोड शो निकाला. इसके एक उद्यमिता केंद्र व बागवानी केंद्र का दौरा भी किया. इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए और विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है. एयरपोर्ट से साबरमती के गांधी आश्रम तक के रोड शो के दौरान अहमदाबाद नगर निगम और गुजरात सरकार ने रास्ते में पचास जगहों पर स्टेज सजाए जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.
पीएम नेतन्याहू और पीएम मोदी ने उड़ाई पतंग नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में बिताए कुछ पल पीएम मोदी और पीएम नेतन्याहू अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक का आठ किलोमीटर लंबा था रोड शो पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का किया स्वागत
-इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू करीब 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे आठ किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए और इजरायली सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षा में लगाए. रोड शो के दौरान रास्ते में कई स्टेज बनाए गए, जिनमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. दोनों प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी.इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री बावला स्थित ‘आई क्रिएट’ केंद्र जाएंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे. यहां वे उद्योगपतियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. यहां से दोनों नेता अपराह्न दो बजे प्रांतिज स्थित बागवानी केंद्र भी जाएंगे.