Home मध्य प्रदेश इंदौर की सड़कें देश में सबसे साफ हैं। इसकी घोषणा बुधवार को...

इंदौर की सड़कें देश में सबसे साफ हैं। इसकी घोषणा बुधवार को दिल्ली में समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की।….

26
0
SHARE

इंदौर .इंदौर की सड़कें देश में सबसे साफ हैं। इसकी घोषणा बुधवार को दिल्ली में समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की। उन्होंने महापौर को बेस्ट सिटी इन रोड क्लीनलीनेस अवाॅर्ड से सम्मानित किया। उन्होंने लोगों से पब्लिक टांसपोर्ट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने की बात कही।

इंदौर की सड़कों पर रात्रिकालीन सफाई अत्याधुनिक मशीनों से होती है। इंदौर शहर को डस्ट फ्री शहर बनाने के उद्देश्य से काम किया गया था, जिसके परिणाम प्रदूषण को कम करने ओर बीमारियों को कम करने में भी नजर आया। रोड क्लीनलीनेस- इंदौर, पैदल चलने वाले का अधिकार- रायपुर, रोड लाइटिंग एंड मेंटेनेंस- कोलकाता, इमरजेंसी सर्विसेस- अहमदाबाद, कनेक्टिविटी- दिल्ली। मुंबई, चेन्नई को भी विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here