फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर वाशु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने हाल ही में अपने द्वारा प्रोड्यूज की गई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. अपनी इस मूवी में उन्होंने मुख्य भूमिका के लिए तापसी पन्नू और साकिब सलीम और कई न्यू कमर्स को भी मौका दिया है. जैकी भगनानी की इस मूवी ‘दिल जंगली’ के साथ ही मशहूर आरजे अभिलाष थपलियाल भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.
फिल्म ‘कल किसने देखा’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले जैकी की प्रोड्यूज की गयी इस फिल्म में साकिब सलीम का रोल एक जिम ट्रेनर का होगा, वहीं तापसी इसमें एक इंग्लिश काउंसलर की भूमिका निभाते नज़र आएंगी. फिल्म की स्टोरी में बता गया है कि तापसी को साकिब से प्यार हो जाता है, लेकिन तापसी के दोस्त उन्हें साकिब से दूर रहने की सलाह देते हैं. लेकिन तापसी अपने दोस्तों की ना सुनकर साकिब के प्यार में पागल रहती हैं.
कुछ समय बाद जहां तापसी किसी और लड़के को डेट करने लगती हैं वहीं साकिब को भी अपना नया पार्टनर मिल जाता है. लेकिन अपने नए पार्टनर के साथ भी दोनों कम्फर्टेबल नही हो पाते और फिर से एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. खबरें हैं कि जैकी कि इस फिल्म को 16 फरवरी को रिलीज़ किया जायेगा. बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग तरह कि भूमिका निभा चुकी तापसी इस मूवी में एक सीधी साधी लड़की का रोल निभाते नज़र आएँगी.