Home ऑटोमोबाइल भारत में लॉन्च हुई लेक्सस LS 500H….

भारत में लॉन्च हुई लेक्सस LS 500H….

15
0
SHARE

जापान की लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी नई कार लांच की है. कंपनी ने अपने LS 500h मॉडल को पेश किया है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.77 करोड़ रुपए तय की गयी है. हालाँकि इस सिडान कार के अल्ट्रा लग्ज़री वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.82 करोड़ रुपए रखी गयी है. इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार का डिस्टिंक्ट वेरियंट भी लांच किया है. जिसे 1.93 करोड़ रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है.

भारतीय बाजार में उतरने के साथ ही इस कार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज S-क्लास, BMW 7 सीरीज़, ऑडी A8 L और जगुआर XJ L जैसी लग्ज़री कारों से होना है. आपको बता दें कि लेक्सस LS 500h में मल्टी-स्टेज हाईब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 3.5-लीटर के V6 ड्यूल VVT-i गैस इंजन के साथ दो इलैक्ट्रिक मोटर भी दिए गए है. ये इंजन 295 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार के इंजन को ECV-t ट्रांसमिशन से लैस किया है. इसकी मदद से कार के पिछले पहियों को पावर मिलती है. लाजवाब फीचर्स के आलावा लैक्सेस ने इस कार को बेहतरीन लुक और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पेश किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here