‘भोपाल की बारी, नंबर वन की तैयारी’ के नारे के साथ शहर के मेयर आलोक शर्मा सड़क पर निकल पड़े हैं। अपने इस अभियान के तहत उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पाना है तो शहर के हर नागरिक को जागरूक होना होगा। यही वजह है कि हम भोपाल के हर घर में दस्तक देंगे और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे।बता दें कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरे का निष्पादन एवं प्रबंधन सही ढंग से सुनिश्चित करने के लिए, गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने हेतु आम लोगों को जागरूक करने के लिए ‘घर-घर दस्तक’ अभियान शुरू किया गया है। नगरनिगम का ये ‘घर-घर दस्तक’ अभियान आने वाली 25 जनवरी तक जारी रहेगा। इसी के तहत खुद महापौर लोगों को समझाइश देने सड़क पर उतर गए।
अभियान के तहत महापौर आलोक शर्मा के साथ ही निगम आयुक्त प्रियंका दास ने घरों में जाकर गीले एवं सूखे कचरे में सम्मिलित वस्तुओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। दोनों तरह के कूड़े के निष्पादन की विधि बताई एवं लोगों को दोनों तरह का कूड़ा अलग डस्टबिन में रखन की समझाइश देकर डस्टबिन वितरण भी किया।इस मौके पर निगम कमिश्नर प्रियंका दास ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। यही वजह है कि हमने घर-घर दस्तक देकर लोगों को अलग-अलग कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन वितरित किये हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस बात की भी तैयारी की जा रही है कि इस कचरे से बिजली उत्पन्न की जा सके।