यहां से भर्ती हुआ आईएसआईएस आतंकी अब्दुल मनाफ (30) सीरिया में लड़ाई के दौरान मारा गया। पुलिस के मुताबिक, अब्दुल के दोस्त कय्यूम ने 17 जनवरी को टेलीग्राम ऐप पर उसके फैमिली मेंबर को मैसेज भेजा था। कय्यूम भी सीरिया में ISIS के लिए लड़ रहा है। डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेट पीपी सदानंदन के मुताबिक, मनाफ केरल स्थित पॉपुलर फ्रंट इंडिया नाम के एक संगठन का लीडर था। ISIS ज्वाइन करने से पहले उसने कुछ समय दिल्ली में ऑफिस सेक्रेटरी का काम भी किया है। पुलिस का कहना है कि मनाफ 2009 में एक सीपीएम नेता की हत्या में भी शामिल था।
एक समय केरल के कन्नूर डिस्ट्रिक्ट से करीब 15 लोगों ने इस आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था। इनमें से 6 लोग सीरिया में ही मारे जा चुके हैं, जबकि 5 लोगों को अरेस्ट कर के इन्वेस्टिगेशन के लिए NIA को सौंपा जा चुका है
पुलिस के मुताबिक, बचे हुए 4 लोग अभी भी सीरिया में IS के लिए जंग लड़ रहे हैं।सितंबर 2017 में पुलिस ने केरल से 5 युवाओं को अरेस्ट किया गया था। पुलिस को शक था कि इनके ISIS से लिंक है। ये लोग सीरिया गए थे और तुर्की से वापस लौटे थे। इन्हें 25 और 27 सितंबर को अरेस्ट किया गया था।