Home फैशन स्टाइलिश ऑप्शन्स को देखकर अपनी रेग्युलर लैगिंग्स भूल जाएंगी आप..

स्टाइलिश ऑप्शन्स को देखकर अपनी रेग्युलर लैगिंग्स भूल जाएंगी आप..

39
0
SHARE

लैगिंग्स एक ऐसा गार्मेंट है जो शायद जींस के बाद सबसे ज़्यादा कैरी किया जाता है और हो भी क्यों ना, आखिर लैगिंग्स होती ही इतनी कंफर्टेबल है. इसे आप कुर्ते, ट्यूनिक, लॉन्ग टॉप और शर्ट्स के साथ पहन सकती हैं. लेकिन आप अपनी रेग्युलर लैगिंग्स पहन-पहन कर बोर हो गई होंगी, तो अब कुछ डिफरेंट ऑप्शन्स पर ध्यान दें. हम आपको दिखाते हैं कुछ स्टाइलिश लैगिंग्स, जो आपके लुक को ट्रेंडी बना देगी.

 

हॉट लुक के लिए ये कटआउट डिटेलिंग वाली लैगिंग्स पहनें. इसमें ऊपर की तरफ क्रिस-क्रॉस बैंड दिया गया है. इसे आप हाई-लो टॉप के साथ पहनें. जिससे आगे की तरफ से ये कटआउट डिज़ाइन शो हो.

 

अगर आप अपनी लैगिंग्स लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ये पैनल्ड स्कर्ट वाली लैगिंग्स पहनें. ये स्कर्ट लैगिंग्स के साथ अटैच्ड है. इसके साथ आप क्रॉप टॉप पेयर करें.

 

रेग्युलर लैगिंग्स की बजाए ये टाई-वेस्ट लैगिंग्स पहनें. इसमें आगे से Knot डिटेलिंग दी गई है, जिसे देखकर लगेगा कि आपने टॉप बांधा हुआ है.

 

प्लेन लैगिंग्स की बजाए आप ये FOREVER 21 की ब्लैक स्ट्राइप्ड लैगिंग्स पहनें. ये आपके लुक को क्लासी बना देगी.

 

अगर आपको क्यूट लुक चाहिए तो ये डिज़नी प्रिंट व्हाइट और ब्लैक लैगिंग्स पहनें. इसके साथ आप लॉन्ग टी के साथ कैरी कर सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here