Home फिल्म जगत ‘पद्मावत’ पर बैन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं मध्य प्रदेश- राजस्थान की...

‘पद्मावत’ पर बैन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं मध्य प्रदेश- राजस्थान की सरकारें…

18
0
SHARE

फ़िल्म ‘पद्मावत’ पर राज्यों में लगी रोक हटाने के खिलाफ आज राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दोनों राज्यों ने अर्जी दायर कर सुप्रीम कोर्ट ने अनुरोध किया है कि वो विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज से जुड़े अपने 18 जनवरी के फैसले को वह वापस ले ले. अब इस मामले पर कल सुनवाई होगी.

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़़ ने फिल्म के प्रदर्शन से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन की मांग करने वाली दोनों राज्यों की अंतरिम अर्जी पर सुनवायी के लिए कल की तारीख मुकर्रर की है. राज्यों ने दावा किया है कि सिनेमैटोग्राफ कानून की धारा छह उन्हें कानून-व्यवस्था के संभावित उल्लंघन के आधार पर किसी भी विववादित फिल्म के प्रदर्शन को रोकने का अधिकार देता है. सुप्रीम कोर्ट में ‘पद्मावत’ के मेकर्स की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे केस देख रहे हैं. उन्होंने ऐसे मामले में अंतरिम अर्जी पर त्वरित सुनवायी का विरोध किया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवायी कल करने को मंजूरी दे दी है.

न्यायालय ने अपने 18 जनवरी के आदेश के जरिए पूरे देश में 25 जनवरी को फिल्म रिलीज करने का रास्ता साफ कर दिया था. अपने आदेश में उसने गुजरात और राजस्थान में फिल्म के प्रदर्शन पर लगी रोक को स्थगित कर दिया था. इस संबंध में हालांकि हरियाणा और मध्यप्रदेश ने कोई औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन उन्होंने कहा है कि राज्यों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा. आपको बता दें कि पद्मावत की रिलीज पर सुनावई करते हुए पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, ”पहली नज़र में ये मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक का है. जब केंद्रीय फ़िल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने फ़िल्म को अनुमति दे दी है तो राज्य रोक नहीं लगा सकते. कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारा काम नहीं है. यह सरकार का काम है.”

आपको बता दें कि इसी बीच इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है. विरोध की आग दिल्ली से लेकर गुजरात तक पहुंच चुकी है. राजपूत समाज ने कल नोएडा, गुरूग्राम, सूरत और लखनऊ में जमकर विरोध  प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ कीबता दें कि ये फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश भर के कई राज्यों में फिल्म का जबरदस्त विरोध किया गया. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया था और बाद में एलान किया था कि ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी. इसी दिन अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज होने वाली थी लेकिन उन्होंने भंसाली की मुश्किलों को देखने हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं. सेंसर बोर्ड ने जो भी बदलाव करने को कहा था वो सब मेकर्स ने कर दिया है लेकिन उसके बावजूद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here