Home प्रादेशिक रोक हटते ही HRTC कंडक्टर भर्ती परिणाम घोषित, 498 को मिली कंडक्टर...

रोक हटते ही HRTC कंडक्टर भर्ती परिणाम घोषित, 498 को मिली कंडक्टर की नौकरी

50
0
SHARE

शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की ओर से 500 कंडक्टरों की भर्ती परीक्षा के परिणाम पर रोक हटते ही परिवहन निगम ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। वीरवार को प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने भर्ती परिणाम पर रोक हटा दी। इसके तुरंत बाद ही एचआरटीसी ने भी रिजल्ट जारी कर 500 में से 498 कंडक्टरों को नियुक्ति दे दी है।

एचआरटीसी ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
गौरतलब है कि परिवहन निगम ने मई 2016 में 500 मल्टीपर्पज ट्रांसपोर्ट असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे और 30 हजार युवाओं ने इन पोस्ट के लिए आवेदन किया था। बताया जा रहा है कि इस पोस्ट के लिए निगम ने 12 जून को लिखित परीक्षा ली थी जिनमें से 1630 परीक्षार्थी पास हुए थे। जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई 2016 से एचआरटीसी ने इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार शुरू किए गए। दरअसल, प्रार्थियों ने ट्रिब्यूनल को दी याचिका में आरोप लगाया कि निगम ने जरूरी संशोधन किए बगैर ही कंडक्टरों को मल्टीपर्पज ट्रांसपोर्ट असिस्टेंट (टीएमपीए) का नाम देकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके लिए रेगुलेशन-1996 में जरूरी संशोधन नहीं किया गया। यह भर्ती नियमों के वितरीत है। ट्रिब्यूनल के फैसले को एचआरटीसी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए मामले को प्रशासनिक प्राधिकरण को फिर से कुछ पहलुओं पर अपना निर्णय देने के लिए मामले को भेजा था। प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने प्रार्थियों की दलीलों पर असहमति जताते हुए याचिका को खारिज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here