Home स्पोर्ट्स कीस को हराकर कर्बर आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में….

कीस को हराकर कर्बर आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में….

14
0
SHARE

पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर ने अमेरिकी ओपन उपविजेता मेडिसन कीस को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । 2016 की चैम्पियन 21वीं वरीयता प्राप्त कर्बर ने अमेरिका की 17वीं वरीयता प्राप्त कीस को 6 . 1, 6 . 2 से हराया । अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप या छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा ।

आस्ट्रेलियाई ओपन में गर्मी के कारण छत बंद करने के पक्ष में नहीं हैविट

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी लेटन हेविट का मानना है कि अगर शीर्ष खिलाड़ियों को आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान भीषण गर्मी के कारण बंद छत के तले खेलने की सहूलियत मिलती है तो यह कोर्ट के बाहर खेल रहे खिलाड़ियेां के साथ नाइंसाफी होगी ।

नोवाक जोकोविच ने मेलबर्न पार्क में पहले सप्ताह हालात को क्रूर बताया था जब गाएल मोंफिल्स के खिलाफ उनके मैच के दौरान तापमान 69 डिग्री चला गया था। हेविट ने कहा ,”आपको इस तरह के हालात में खेलने के लिये काफी मेहनत करनी होती है। यह आउटडोर टूर्नामेंट है और इसकी आदत डालनी होगी। इन हालात में बेस्ट आफ फाइव खेलना आसान नहीं होता।

उन्होंने कहा,”यदि आप सेंटर कोर्ट की छत बंद करेंगे तो दूसरे कोर्ट पर उसी समय खेल रहे खिलाड़ियों के साथ यह ज्यादती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here